
दीप मैठाणी NIU ✍️ देहरादून नौकरी पेशा होने के चलते बंजर पड़ी जमीन बोने, खाने की नीयत से दी थी कभी, आज असल मालिक को ही दिखाई जा रहीं है आंखे, जी हां ऐसे मामले कई बार प्रकाश में आतें है जिसमें जमीन के असली मालिक को ही प्रताड़ित होना पड़ता है ऐसा ही एक मामला आया है थाना रानी पोखरी क्षेत्र से जहां बहुगुणा परिवार द्वारा अपनी जमीन प्रताप सिंह नामक व्यक्ति को आधे आधे पर दी गई थी जिस अनुसार फसल लगाने और देखभाल की जिम्मेदारी प्रताप सिंह के परिवार की थी और फसल होने पर उसे बहुगुणा परिवार को आधी फसल देनी होती थी क्योंकि जमीन के मूल मालिक बहुगुणा परिवार के ही सदस्य है।
कानून की भाषा में कहा जाए तो इसे उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि सुधार अधिनियम की धारा 9 के तहत, ज़मीन की देखभाल करने वाले ऐसे लोगों को जमीन का निगरानीकर्ता माना जाता है….
परंतु जिस प्रताप सिंह को यह जमीन आधे आधे पर दी गई थी उनकी मृत्यु वर्ष 1998 में ही हो चुकी है जिसके चलते जमीन के असली मलिक यानी की बहुगुणा परिवार द्वारा उक्त जमीन से कानून का पालन करते हुए नियमानुसार राजस्व अभिलेखों से स्व प्रताप सिंह जी का नाम खारिज करवा दिया जाता है जिससे वह इस जमीन पर किसी भी तरह की जुताई बुवाई करने का अधिकार नहीं रखते हैं और नाही उनका कोई पारिवारिक सदस्य ये अधिकार रखता है, ये रहा आदेश 👇👇

परंतु आज के दौर में लालच की सीमा देखिए की कैसे आज 26 साल बाद भी स्व प्रताप सिंह जोकि अब स्वर्गवासी हो चुके हैं उनके बच्चे और पारिवारिक सदस्य इस जमीन पर अपना मालिकाना हक जता रहें है और बकायदा इसके लिए पूरी गुंडागर्दी के साथ मारपीट तक को अंजाम दे रहें है, जबकि मूल खाता खतौनी में इनका कही दूर तक भी नामोनिशान नहीं है, देखिए खाता खतौनी की मूल प्रति 👇👇

खाता खतौनी से लेकर रजिस्ट्री तक में उनके नाम नहीं है और दस्तवेजों से साफ है की यह बहुगुणा परिवार की पैतृक भूमि है बावजूद इसके बहुगुणा परिवार से आए दिन इस जमीन को लेकर मारपीट की जा रही है, साथ ही दबंगई दिखाते हुए राजनीतिक संरक्षण से जमीन हथियाने की कोशिश की जा रही है फर्जी तरीके से पुलिस पर दबाव बनाने हेतु पुलिस थाने में ही अपने लोगों से धरने दिलवाए जा रहें हैं। देखें मारपीट की तस्वीरें 👇👇






इस मारपीट की शिकायत पुलिस से की गई तो यह मामला अब थाना रानी पोखरी पहुंच चुका है जहां मारपीट की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष रानीपोखरी मय फोर्स के मैदान कुठार थानों पहुंचे। मौके पर कुछ लोग घायल अवस्था में पड़े थे जिन्हें प्राइवेट वाहनों से इलाज/मेडिकल हेतु सी0एच0सी0 भेजा गया। उक्त घटना से संबंधित 1- वादी विजयपाल पुत्र स्वर्गीय प्रताप निवासी सनगांव मैदान भगवानपुर के प्रार्थना के प्रार्थना पत्र पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 29/ 2024 धारा 147/ 354/452/323/504/506 भादवी बनाम 10 -12 अज्ञात के खिलाफ व वादी 2- दीपक बहुगुणा निवासी थानों जंगलात चौकी थाना रानीपोखरी के तहरीर के आधार पर थाना हाजा मु0अ0सं0 30/24 धारा 147/354/323/504/506 भादवी बनाम विजयपाल आदि 7-8 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किए गए हैं । जिनकी विवेचना उप निरीक्षक ज्योति द्वारा की जा रही है ।

हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जमीनी विवाद के चलते मार पीट कर रहे इन दोनों ही गुटों पर मुक़दमा लिखा है परंतु बड़ा सवाल है कि जमीन के पूर्ण दस्तावेज होने के बावजूद जमीन के मूल मालिकों को दबंगई का शिकार क्यों होना पड़ रहा है?। बहुगुणा परिवार पर सामाजिक संगठनों से भी दवाब डलवाया जा रहा है,
पीड़ित पक्ष के सदस्य रघुनाथ बहुगुणा ने बताया की थाना पुलिस पर राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा दबाव बनवाया जा रहा है जिसके चलते वह अब पुलिस महानिदेशक को मिलकर अपना प्रार्थना देंगे और जल्द से जल्द इन भूमाफियाओं से निजात दिलाने हेतु अपील भी करेंगे।।
जल्द देखिए इस पर न्यूज़ इंडिया अपडेट की एक्सक्लूसिव वीडियो रिपोर्ट ।।