
देहरादून NIU ✍️टिहरी जनपद के समस्त ब्लॉक अध्यक्षों की गूगल मीट रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से जितेन्द्र गौड़ को टिहरी जनपद का जिला अध्यक्ष चुना गया। लंबे समय से जिलाध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था जिसके चलते विभागीय कार्यों में समस्याएं आ रही थी,आज उषा भट्ट की अगुवाई में बैठक सम्पन्न हुई सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने जितेन्द्र गौड़ को बधाई देकर अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की बैठक में निम्नलिखित ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे-
1- भिलंगना – नरेश रतूड़ी
2- थौलधार -दर्शन लाल नौटियाल
3- जखणीधार -रमेश गुसाई
4- जौनपुर- जितेन्द्र गौड़
5- देवप्रयाग- उषा भट्ट
6- नरेंद्र नगर- सुशील कुमार
7- कीर्ति नगर- सविता लखेड़ा
8- प्रताप नगर-गिरीश बिष्ट
9- चंबा- वर्तमान में कोई ब्लॉक अध्यक्ष नहीं।
उपरोक्त बैठक में 9 ब्लॉक अध्यक्षों में से 8 ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे।