
देहरादून NIU ✍️ निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई हैं मेयर पद से लेकर पार्षद पदों पर दावेदारी के लिए एक से बढ़कर एक नाम सामने आ रहें है, वहीं पूर्व में पार्षद रह चुके कई नेता भी जनता की डिमांड पर पुनः दावेदारी ठोक रहे हैं, इसी क्रम में कैंट विधानसभा के वार्ड 36 से भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व चार बार पार्षद रहीं अमिता सिंह ने भी पुनः अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है, उन्होंने अपना आवेदन पत्र विधायक सविता कपूर व् महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल को सौंपते हुए अपनी दावेदारी सुनिश्चित की है।

निवर्तमान पार्षद अमिता सिंह की अपने क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ है, कोविड काल हो या फिर मौसम की त्रासदी या फिर साफ सफाई की जिम्मेदारी अमिता सिंह हर मोर्चे पर खुद खड़े होकर कार्य करवाते हुए नजर आतीं है यही कारण भी है कि उन्हें हर कोई पुनः पार्षद बनाना चाहता है।