
देहरादून NIU✍️
मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी
दोनों सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन दाखिल,
मंगलौर से भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना आज करेंगे नामांकन दाखिल,
जबकि बद्रीनाथ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी भी आज करेंगे नामांकन,
मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन भी आज करेंगे नामांकन,
https://youtu.be/ArO83dQP-NA?si=r2tDcI-7yF1gMR3T
बद्रीनाथ से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला कल दाखिल करेंगे अपना नामांकन,
वहीं बद्रीनाथ से निर्दलीय प्रत्याशी वरिष्ठ पत्रकार नवल खाली भी आज दाखिल करेंगे नामांकन,
नामांकन भरने की कल है अंतिम तारीख
10 जुलाई को दोनों सीटों पर होगा मतदान,13 जुलाई को आएंगे नतीजे,